मण्डल की बोर्ड परीक्षाओं में 25 से भी अधिक नकल प्रकरण दर्ज शांतिपूर्ण संचालित हो रही परीक्षाएं

पन्ना 21 मार्च 18/माध्यमिक शिक्षा मण्डल की बोर्ड परीक्षाएं जिले में शांतिपूर्वक संचालित हो रही हैं। इनमें अब तक कुल 27 नकल प्रकरण निरीक्षण दल, पर्यवेक्षक तथा केन्द्राध्यक्ष द्वारा दर्ज किए गए हैं। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए जिला शिक्षा अधिकारी के.एस. कुशवाहा ने बताया कि हायर सेकेण्डरी मण्डल परीक्षाएं एक मार्च से जिले के 44 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की जा रही हैं। जिसमें दिनांक 20 मार्च 2018 तक कुल नामांकित 12938 परीक्षार्थियों में 12377 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए हैं। जिनमें विशिष्ट हिन्दी, विशिष्ट अंग्रेजी, सामान्य हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, अर्थशास्त्र, इतिहास, भौतिकी, व्यवसाय अध्ययन, कृषि, गृह विज्ञान, जीव विज्ञान, उच्च गणित आदि विषयों की परीक्षाएं सम्पन्न हो चुकी हैं। अब तक कुल 21 नकल प्रकरण दर्ज किए गए हैं।

इसी तरह हाई स्कूल की बोर्ड परीक्षाएं 5 मार्च से 46 परीक्षा केन्द्रों में प्रारंभ हुई। जिसमें अब तक कुल नामांकित 16790 परीक्षार्थियों में से 16151 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए है। दिनांक 20 मार्च तक सामान्य संस्कृत, गणित, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान आदि विषयों की परीक्षाएं सम्पन्न हो चुकी हैं। जिनमें अब तक कुल 6 नकल प्रकरण दर्ज किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि प्रश्न पत्रों की नजदीकी पुलिस थाना/चैकी से निकासी कलेक्टर प्रतिनिधियों की उपस्थिति में की जा रही है। परीक्षा तिथि को ही परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिकाओं के बंडल संकलन कर्ताओं द्वारा कोतवाली में जमा किए जा रहे हैं। परीक्षाओं की माॅनीटरिंग कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा गठित निरीक्षण दल, एसडीएम, सीईओ जनपद पंचायत, तहसीलदार तथा जिला शिक्षा अधिकारी सहित गठित जिला स्तरीय एवं विकासखण्ड स्तरीय दल द्वारा की जा रही है। इसके अलावा माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल के दल द्वारा 9 मार्च को एवं संभागीय संयुक्त संचालक सागर द्वारा 17 मार्च को परीक्षा की सतत माॅनीटरिंग की गयी। जिले में 3 संवेदनशील तथा 5 अतिसंवेदनशील केन्द्र चिन्हांकित किए गए हैं। इन केन्द्रों में विशेष रूप से कलेक्टर द्वारा नियुक्त पे्ररक की ड्यिूटी लगाई गयी है। किसी भी केन्द्र में कोई अप्रिय घटनाएं नही हुई हैं एवं परीक्षाएं शांतिपूर्ण ढंग से संचालित हो रही हैं। हायर सेकेण्डरी एवं हाई स्कूल परीक्षा की अंतिम तिथि 31 मार्च 2018 है।
समाचार क्रमांक 205-791

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति