वन्यप्राणी के षिकारी को मांस सहित किया गिरफ्तार

पन्ना 21 मार्च 18/वन मण्डल उत्तर पन्ना के वन परिक्षेत्र विश्रामगंज में जंगली सुअर को मारकर काटकर आरोपी अपने घर पर रखा था। जिसको वन विभाग की टीम ने मांस सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। प्राप्त जानकारी के अनुसार वन परिक्षेत्र अधिकारी विश्रामगंज मनोज सिंह बघेल को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम खिरवां मे एक व्यक्ति द्वारा जंगली जानवर का षिकार किया गया है। परिक्षेत्राधिकारी द्वारा षिकार की जानकारी उप वनमंडल अधिकारी विश्रामगंज नरेन्द्र सिंह को दी गई। नरेन्द्र सिंह द्वारा परिक्षेत्र अधिकारी विश्रामगंज मनोज सिंह बघेल, परिक्षेत्र सहायक अजीत खरे, वनरक्षक अंजनी दीक्षित, संजय पटेल, अखिलेष सिंह, मुकेष बिसारिया, संजीव मिश्रा, विनोद मौर्य, अब्दुल अजीज कुरैषी, मनीराम वर्मा की टीम बनाकर कार्यवाही के लिये तत्काल ग्राम खिरवां भेजा टीम द्वारा बड़े धैर्य के साथ ग्राम खिरवां मे पाई गई मुखबिरी स्थल पर पहुॅचकर मकान की घेराबंदी की गई। घर के बाहर से आवाज देने पर एक व्यक्ति बाहर  आया। उसने अपना नाम रमपतवा बताया। मकान मालिक को विष्वास मे लेकर पाई गई खबर के बारे मंे पूछताछ की गई जो पहले टालमटोल करता रहा और कुछ भी बताने से इंकार किया।

  वन विभाग की टीम मकान के बाहर तलाषी कर रही थी। टीम को मकान के बगल मे एक 15 कि.ग्रा. का प्लास्टिक का डिब्बा मिला। तब मकान मालिक को मौके पर बुलाया गया और मकान मालिक से बंद डिब्बे के ढक्कन को खुलवाया गया, जिसमे मांस दिखाई दिया। मकान मालिक से डिब्बे मे भरे मांस को जमीन पर निकलवाया गया जिसमे सुअर का चमड़ा सहित मांस चारों पैर, सुअर का ऊपर नीचे का जबड़ा पाया गया। जिसकी जप्ती कार्यवाही की गई। आरोपी के बताये अनुसार आरोपी को लेकर घटना स्थल पर गये। घटना स्थल बीट किटहा के वन कक्ष क्र पी-359 की सीमा से लगे खेत की बागड़ के पास पाया गया। आरोपी के निषानदेही पर जंगली सुअर को मारने के उपयोग मे लाये गये जी.आई. तार जप्त किया और जंगली सुअर को जिस स्थान पर काटा गया वहाॅ से खून से सने पत्ते एवं लकडी जप्त की गई और आरोपी द्वारा झाड़ियों मे छिपाई हुई सुअर को काटने के उपयोग मे लाई गई कुल्हाड़ी जप्त की गई जिसका वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत कार्यवाही कर पी0ओ0आर0 न0 113/01 दिनांक 20.03.18 कायम किया गया। प्रकरण मे गिरफ्तार किये गये आरोपी का नाम रमपतवा पिता सिपहिया आदिवासी निवासी खिरवां थाना बृजपुर जिला पन्ना है। आरोपी को माननीय न्यायालय पन्ना में प्रस्तुत किया गया माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को जेल भेजा गया। वनमण्डल अधिकारी उत्तर पन्ना श्री नरेश सिंह यादव द्वारा टीम में सम्मिलित वनकर्मियों की प्रशंसा की एवं इसी तरह टीम भावना से वन सुरक्षा करने हेतु प्रोत्साहित किया।
समाचार क्रमांक 208-794

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति