मध्यान्ह भोजन में लापरवाही -स्व-सहायता समूह पृथक
पन्ना 21 मार्च 18/मध्यान्ह भोजन में लापरवाही के कारण स्व-सहायता समूह पटौरी जनपद पंचायत पवई को पृथक कर दिया गया है। इस संबंध में कार्यालय जिला पंचायत से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला पटोरी जनपद पंचायत पवई में मध्यान्ह भोजन की जांच की गई थी। जांच में पाया गया कि मध्यान्ह भोजन मीनू के अनुसार गुणवत्तापूर्वक तथा निर्धारित मात्रा में प्रदाय नही किया जा रहा है। छात्रों ने भी निरीक्षण के दौरान बताया कि उन्हे भरपेट भोजन प्रदाय नही किया जाता। भोजन में कीडे़ भी मिलते है जिससे बच्चे घर से टिफिन लेकर आते है। दुर्गा स्व-सहायता समूह पटोरी को इस संबंध में 23 फरवरी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। समूह को उत्तर प्रस्तुत करने के लिए 28 फरवरी तक का समय दिया गया था। परंतु समूह द्वारा आज दिनांक तक उत्तर प्रस्तुत न करने के कारण दुर्गा स्व-सहायता समूह पटोरी को प्राथमिक शाला पटोरी एवं माध्यमिक शाला पटोरी के मध्यान्ह भोजन क्रियान्वयन के दायित्व से पृथक कर दिया गया है। साथ ही शाला प्रबंधन समिति प्राथमिक शाला पटोरी एवं माध्यमिक शाला पटोरी को मध्यान्ह भोजन संचालन करने हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत पन्ना द्वारा आदेषित किया गया है।
समाचार क्रमांक 209-795
समाचार क्रमांक 209-795
Comments
Post a Comment