प्री पुलिस एवं अन्य परीक्षाओं की भर्ती हेतु शारीरिक प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न

पन्ना 21 मार्च 18/डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेंट के.के. नारौलिया ने बताया है कि होमगार्ड कैम्प पन्ना में 01 फरवरी से महिला सशक्तिकरण के अन्तर्गत चलाए गए प्री पुलिस भर्ती एवं अन्य परीक्षाओं की भर्ती के लिए शारीरिक प्रशिक्षण शिविर का समापन 21 मार्च 2018 को समारोहपूर्वक किया गया। प्रशिक्षण के दौरान सत्यपाल जैन पी.सी., एस.एस. यादव एएसआई, श्रीमती अंजुला द्विवेदी एएसआई (एम), शिवनारायण बागरी हव.अनु., ना. 134 पंचम सिंह, म.सै. ऊषा तिवारी एवं म.सै. 120 राजकुमारी सम्मिलित रहे। महिला सशक्तिकरण विभाग द्वारा भेजी गयी कुल 20 बालिकाओं को मैदानी व शारीरिक प्रशिक्षण दिया गया। इसके पूर्व 43 बालिकाओं का प्रशिक्षण संचालित किया जा चुका है।

उन्होंने बताया कि 01 अप्रैल से तीसरा महिला सशक्तिकरण सुरक्षा एवं स्व रक्षा संबंधी प्रशिक्षण होमगार्ड कैम्प पन्ना में एक माह के लिए निःशुल्क आयोजित किया जाएगा। यह प्रशिक्षण होमगार्ड कैम्प पन्ना में एवं क्लास रूम कोचिंग महिला सशक्तिकरण कार्यालय में शासन की ओर से निःशुल्क प्रदाय की जाती है। अधिक से अधिक बालिकाएं इसमें भाग लें। उन्होंने बताया कि होमगार्ड सिविल डिफेन्स वालेन्टियर भर्ती की प्रक्रिया भी आरंभ है। इस के लिए होमगार्ड कार्यालय में निःशुल्क आवेदन पत्र प्रदाय किए जा रहे हैं। अधिक से अधिक सिविल डिफेन्स वालेन्टियर सदस्य बनकर देशभक्त व राष्ट्रसेवा में सहयोग करें।
समाचार क्रमांक 199-785

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति