लोक सुनवाई 25 अप्रैल को ग्राम मझगायं में
पन्ना 21 मार्च 18/कार्यपालन यंत्री जल संसाधन युवराज वारके ने बताया है कि मझगायं मध्यम परियोजना की लोक सुनवाई 25 अप्रैल 2018 को प्रातः 11.30 बजे से अपर कलेक्टर की अध्यक्षता में ग्राम मझगायं तहसील अजयगढ़ के शासकीय स्कूल परिसर/पंचायत भवन परिसर में किया जाना है। इच्छुक नागरिक लोक सुनवाई में सम्मिलित होकर परियोजना के संबंध में सुझाव, विचार, टीका-टिप्पणी अथवा आपत्ति लिखित/मौखिक रूप से प्रस्तुत कर सकते हैं।
समाचार क्रमांक 211-797
समाचार क्रमांक 211-797
Comments
Post a Comment