जिला स्तरीय संयुक्त परामर्शदात्री समिति की बैठक 27 को
पन्ना 21 मार्च 18/कार्यालय दक्षिण वनमंडल पन्ना में वनविभाग की जिला स्तरीय संयुक्त परामर्शदात्री समिति की बैठक का आयोजन 27 मार्च को अपरान्ह 3 बजे से किया गया है। वनमंडलाधिकारी दक्षिण पन्ना श्रीमती मीनाकुमारी मिश्रा ने शासन द्वारा मान्यता प्राप्त कर्मचारी संघों के अध्यक्षों से अपील की है कि 23 मार्च तक बैठक से संबंधित एजेण्डा प्रस्तुत करें एवं 27 मार्च को अपरान्ह 3 बजे से आयोजित बैठक में उपस्थित रहकर संयुक्त परामर्शदात्री की बैठक का सम्पादन कराएं।
समाचार क्रमांक 198-784
समाचार क्रमांक 198-784
Comments
Post a Comment