चुनाव कार्य हेतु मशीनों को तैयार करने अधिकारी नियुक्त
पन्ना 21 मार्च 18/कलेक्टर एंव जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री ने बताया है कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल द्वारा जिले को नवीन ई.व्ही.एम. एवं व्हीव्हीपीएटी मशीनें प्रदाय की जा रही हैं। इन मशीनों को सुरक्षित प्राप्त करने, भण्डारित कराने, आयोग द्वारा निर्धारित साफ्टवेयर में मशीनों की प्रविष्टि करने तथा चुनाव के दौरान मशीनों की एफएलसी कराकर चुनाव कार्य के लिए मशीनों को तैयार करने आदि कार्यो के लिए नोडल अधिकारी/सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि बी.व्ही. अहिरवार कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग पन्ना (9039025111) को जिला स्तरीय नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। विमल श्रीवास्तव सहायक यंत्री जल संसाधन संभाग पन्ना (9584306630), प्रभु विश्नोई सहायक यंत्री लो.स्वा.यां.वि. मैकेनिकल उपखण्ड पन्ना (9981033428), रोहित मालवीय सहायक यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग पन्ना (8109555893) तथा एम.के. गुप्ता अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग पन्ना (9425765019) को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
उन्होंने निर्देश दिए है कि जिला स्तरीय नोडल अधिकारी श्री बी.व्ही. अहिरवार तथा सहायक नोडल अधिकारी श्री प्रभु विश्नोई एवं श्री रोहित मालवीय बेंगलौर से ई.व्ही.एम. एवं व्हीव्हीपीएटी मशीनें प्राप्त कर भण्डारित कराएंगे। मशीनें प्राप्त करने के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश भोपाल से तिथि की सूचना दी जाएगी। उन्होंने समस्त अधिकारियों से लगातार जिला निर्वाचन कार्यालय के सम्पर्क में रहने के निर्देश दिए हैं।
समाचार क्रमांक 204-790
उन्होंने बताया कि बी.व्ही. अहिरवार कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग पन्ना (9039025111) को जिला स्तरीय नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। विमल श्रीवास्तव सहायक यंत्री जल संसाधन संभाग पन्ना (9584306630), प्रभु विश्नोई सहायक यंत्री लो.स्वा.यां.वि. मैकेनिकल उपखण्ड पन्ना (9981033428), रोहित मालवीय सहायक यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग पन्ना (8109555893) तथा एम.के. गुप्ता अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग पन्ना (9425765019) को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
उन्होंने निर्देश दिए है कि जिला स्तरीय नोडल अधिकारी श्री बी.व्ही. अहिरवार तथा सहायक नोडल अधिकारी श्री प्रभु विश्नोई एवं श्री रोहित मालवीय बेंगलौर से ई.व्ही.एम. एवं व्हीव्हीपीएटी मशीनें प्राप्त कर भण्डारित कराएंगे। मशीनें प्राप्त करने के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश भोपाल से तिथि की सूचना दी जाएगी। उन्होंने समस्त अधिकारियों से लगातार जिला निर्वाचन कार्यालय के सम्पर्क में रहने के निर्देश दिए हैं।
समाचार क्रमांक 204-790
Comments
Post a Comment