कक्षा 9वीं चयन परीक्षा हेतु प्रेक्षक नियुक्त
पन्ना 01 मार्च 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया है कि जिला
मुख्यालय के उत्कृष्ट विद्यालयों एवं विकासखण्ड स्तरीय माॅडल स्कूल में
कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु संयुक्त प्रवेश चयन परीक्ष वर्ष 2018-19 का
आयोजन 4 मार्च को प्रातः 9.45 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक किया जा रहा है।
जिला एवं ब्लाक स्तर पर प्रेक्षक की नियुक्ति की गयी हैं।
उन्होंने
बताया कि जिला स्तर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पन्ना जे.एस. बघेल को
प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार ब्लाक स्तर पर अजयगढ में
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अजयगढ विनय कुमार द्विवेदी, गुनौर में
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गुनौर अभिषेक सिंह ठाकुर, शाहनगर में अनुविभागीय
अधिकारी राजस्व शाहनगर सुरेश कुमार गुप्ता तथा पवई में तहसीलदार तहसील पवई
संजय दुबे को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। सभी अधिकारी सौंपे गए
दायित्वों का निर्वहन करना सुनिश्चित करेंगे।
समाचार क्रमांक 03-590
Comments
Post a Comment