मास्टर फेसिलिटेटर एवं फेसिलिटेटर के लिए आॅनलाईन आवेदन 10 मार्च तक
पन्ना 01 मार्च 18/राज्य एवं जिलों में शिक्षकों को प्रभावी प्रशिक्षण
प्रदान करने के लिए मास्टर फेसिलिटेटर (केआरपी/एसआरजी) तथा फेसिलिटेटर
(डीआरजी/एमटी) का चयन किया जाना है। इसके लिए एजुकेशन पोर्टल के माध्यम से
10 मार्च 2018 तक आॅनलाईन आवेदन किए जा सकते हैं। इसके लिए पोर्टल पर लिंक
ीजजचरूध्ध्ूूूण्मकनबंजपवदचवतजं सण्उचण्हवअण्पदध्वजउे उपलब्ध है। इस
संबंध में जानकारी देते हुए डाईट प्राचार्य श्री आर.पी. भटनागर ने बताया कि
डाईट के फैकल्टी सदस्य, समस्त बीएसी एवं समस्त सीएसी (जनशिक्षकों) को
आवेदन करना अनिवार्य है। पीएसी एवं सीएसी (जनशिक्षकों) को यह अधिकार होगा
कि वे प्राथमिक स्तर अथवा माध्यमिक स्तर में संचालित विषय अनुसार आवेदन कर
सकते हैं। आॅनलाईन आवेदन के बाद संबंधीजन के आवेदन की हार्ड कापी संकलित कर
विकासखण्ड स्त्रोत केन्द्र समन्वयक के माध्यम से 11 मार्च 2018 को डाईट
कार्यालय पन्ना में उपलब्ध कराना अनिवार्य है।
उन्होंने
बताया कि प्राथमिक स्तर के लिए माॅकटेस्ट/प्री टेस्ट दिनांक 13 मार्च 2018
को एवं माध्यमिक स्तर के लिए माॅक टेस्ट/प्री टेस्ट 15 मार्च 2018 को डाईट
पन्ना में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने समस्त अभ्यार्थियों को 10 मार्च तक
आॅनलाईन आवेदन अनिवार्य रूप से कराने एवं की गयी कार्यवाही से अवगत कराने
हेतु कहा है।
समाचार क्रमांक 05-592
Comments
Post a Comment