मनरेगा के कार्यो की सेटेलाइट से होगी मॉनिटरिंग
पन्ना 01 मार्च 18/राज्य सरकार ने मनरेगा योजना में कराये गए कार्यो
की मॉनिटरिंग सेटलाइट के माध्यम से करवाने का फैसला किया है। इस संबंध में
संचालनालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार योजनान्तर्गत पूर्ण हो चुके कार्यो
की वास्तविक भौगोलिक स्थिति सेटेलाइट मैप पर देखी जा सकेगी। समस्त जानकारी
जियो मनरेगा के तहत इंडियन स्पेस रिसर्च आर्गेनाइजेशन (इसरो) की ’’भुवन’’
मोबाइल एप्प के माध्यम से जियोटेग फोटोग्राफ पोर्टल पर अपलोड की जा रही है।
यह कार्य ग्राम पंचायत स्तर के पंजीकृत एमएसई ग्राम रोजगार सहायक द्वारा
किया जा रहा है। ’’भुवन’’ एप्प पर जीआईएस के साथ कार्यो पर हुए व्यय का
विवरण भी उपलब्ध रहेगा।
समाचार क्रमांक 08-595
Comments
Post a Comment