शाला सिद्धि कार्ययोजना के संबंध में बैठक आयोजित
पन्ना 01 मार्च 18/राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल द्वारा ’मूल्यांकन से
उन्नयन’ कार्यक्रम के अन्तर्गत शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के
गुणवत्तायुक्त पठन-पाठन से संबंधित ’’शाला सिद्धि-हमारी शाला ऐसी हो’’
कार्ययोजना संचालित की जा रही है। जिसके संबंध में बैठक का आयोजन जिला
शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पन्ना में किया गया। बैठक में जिले के समस्त
जनशिक्षा केन्द्र प्रभारी, बीआरसीसी, बीएसी आदि उपस्थित रहे।
इस
संबंध में जानकारी देते हुए जिला परियोजना समन्वयक श्री विष्णु त्रिपाठी
ने बताया कि शाला सिद्धि-हमारी शाला ऐसी हो कार्ययोजना में शालाओं द्वारा
स्तर उन्नयन के लिए सुधार के क्षेत्र चिन्हित कर कार्य बिन्दु निर्धारित
किए गए हैं। साथ ही सुधार के लिए समय सीमा भी निर्धारित की गयी है। बैठक
में डाईट प्राचार्य श्री आर.पी. भटनागर एवं श्री त्रिपाठी के मार्गदर्शन
में उपस्थित सभी माॅनीटरिंग अधिकारियों को इस कार्ययोजना के आयाम 2
(सीखना-सिखाना और आंकलन), आयाम 3 (विद्यार्थी की प्रगति, उपलब्धि और विकास)
एवं आयाम 7 (समुदाय की सहभागिता) पर डाईट के वरिष्ठ व्याख्याता एवं
एस.आर.जी. श्री रविप्रकाश खरे तथा श्री रमजान खान ने प्रशिक्षण दिया। इन्ही
बिन्दुओं पर श्रीमती संजू देवी श्रीवास्तव एपीसी अकादमिक ने चर्चा करते
हुए सभी उपस्थित सहभागियों से आग्रह किया कि गोद लिए विद्यालय के भ्रमण के
दौरान इन आयामों पर संवाद अवश्य करें। बैठक में डाईट के अन्य सभी अकादमिक
सदस्य उपस्थित रहे।
समाचार क्रमांक 04-591
Comments
Post a Comment