मोटर साईकिल को बेचने की कार्यवाही के निर्देश
पन्ना 28 मार्च 18/अपर जिला मजिस्ट्रेट श्री अशोक ओहरी द्वारा थाना प्रभारी मडला द्वारा प्रकरण में जप्त की गयी बिना दावे वाली सम्पत्ति मोटर साईकिल फोर एस चैम्पियन बजाज नं. एमपी. 16- बी/4896 का अधिहरण शासन पक्ष में करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने थाना प्रभारी मडला को संगत नियम, प्रावधानों के अन्तर्गत अधिहरित सम्पत्ति को बेचने की कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।
समाचार क्रमांक 308-894
समाचार क्रमांक 308-894

Comments
Post a Comment