बुन्देलखण्ड पैकेज से 13 लाख 28 हजार रूपये का भुगतान
पन्ना 28 मार्च 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा बुन्देलखण्ड पैकेज के अन्तर्गत डीजल पम्प की बकाया राशि 13 लाख 28 हजार रूपये का भुगतान कर दिया गया है। जिसमंे से जिला प्रबंधक एमपी एग्रो को 10 लाख 16 हजार रूपये की राशि एवं जिला विपणन अधिकारी मार्कफेड को 3 लाख 12 हजार रूपये की राशि का भुगतान चैक के माध्यम से किया गया है।
समाचार क्रमांक 313-899
समाचार क्रमांक 313-899
Comments
Post a Comment