वरिष्ठ अध्यापक श्री सिंह को कारण बताओ सूचना पत्र जारी
पन्ना 28 मार्च 18/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा ने वरिष्ठ अध्यापक शास. उमावि. भिलसाॅय कुलभूषण सिंह को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है। उन्होंने बताया कि कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी पन्ना द्वारा वरिष्ठ अध्यापक शास. उमावि. भिलसाॅय कुलभूषण सिंह के विरूद्ध आरोपित किया गया है कि वरिष्ठ अध्यापक कुलभूषण सिंह एवं आशीष बागरी निवासी देवेन्द्रनगर द्वारा 4 मार्च 2018 को वाहन चेकिंग में लगे कर्मचारी के साथ गाली-गलौच, व छीना झपटी कर चोट पहुंचाने व शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न कर जान से मारने की धमकी देने पर दोनों आरोपियों के विरूद्ध थाना में अपराध पंजीबद्ध किया गया है। आरोपीगण 5 मार्च 2018 से न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल पन्ना में विरूद्ध हैं। आरोपीगणों के द्वारा अपराध धारा सदर का घटित करना सिद्ध पाए जाने पर चालान तैयार किया गया है। इनका यह कृत्य गंभीर कदाचरण की श्रेणी में आता है।
उन्होंने वरिष्ठ अध्यापक कुलभूषण सिंह को इस संबंध में अपना जबाब प्रमाण सहित 3 दिवस के अन्दर स्वयं उपस्थित होकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। जबाब प्रस्तुत न करने की स्थिति में यह माना जाएगा कि आपको अपने बचाव में कुछ नही कहना है एक पक्षीय प्रस्तावित कार्यवाही की जाएगी जिसके लिए आप स्वयं उत्तरदायी माने जाएंगे।
समाचार क्रमांक 310-896
उन्होंने वरिष्ठ अध्यापक कुलभूषण सिंह को इस संबंध में अपना जबाब प्रमाण सहित 3 दिवस के अन्दर स्वयं उपस्थित होकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। जबाब प्रस्तुत न करने की स्थिति में यह माना जाएगा कि आपको अपने बचाव में कुछ नही कहना है एक पक्षीय प्रस्तावित कार्यवाही की जाएगी जिसके लिए आप स्वयं उत्तरदायी माने जाएंगे।
समाचार क्रमांक 310-896
Comments
Post a Comment