विद्युत बिल संग्रहण के लिए 29 एवं 30 मार्च को भी काउंटर खुले रहेंगे
पन्ना 28 मार्च 18/कार्यपालन अभियंता विद्युत मण्डल पन्ना ने बताया है कि पन्ना जिले में विद्युत उपभोक्ताओं के लिए अवकाश के दिन 29 एवं 30 मार्च को समस्त वितरण केन्द्रों में विद्युत बिल संग्रहण काउंटर खुले रहेंगे। उन्होंने समस्त विद्युत उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि इस सुविधा का लाभ प्राप्त करें व अपना विद्युत देयक जमा कर कनेक्शन विच्छेदन की असुविधा से बचें। विद्युत की बचत ही विद्युत का उत्पादन है।
समाचार क्रमांक 307-893
समाचार क्रमांक 307-893

Comments
Post a Comment