मंत्री श्री गोपाल भार्गव 30 को पन्ना प्रवास पर कुंआताल मेले में होंगे शामिल
पन्ना 28 मार्च 18/श्री गोपाल भार्गव मंत्री पंचायत एवं ग्रामीण विकास, सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण 30 मार्च को पन्ना प्रवास पर रहेंगे। मंत्री श्री भार्गव 30 मार्च को शाम 5 बजे गढ़ाकोटा जिला सागर से प्रस्थान कर शाम 7 बजे मोहन्द्र जिला पन्ना पहुंचेगे एवं चैरसिा समाज द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में भाग लेंगे। मंत्री श्री भार्गव उसी दिन रात्रि 8 बजे सिद्ध पीठ कंकाली माता कुआॅताल मेला बनौली विकासखण्ड पवई में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम, किसान एवं जनप्रतिनिधियों के सम्मेलन में भाग लेंगे। कार्यक्रम उपरांत मंत्री श्री भार्गव गढ़ाकोटा जिला सागर के लिए प्रस्थान करेंगे।
समाचार क्रमांक 309-895
समाचार क्रमांक 309-895
Comments
Post a Comment