नालसा के नवीन माॅडल पर आधारित शिविर के संबध्ंा में बैठक 5 को
पन्ना 03 फरवरी 18/मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा प्रत्येक जिला प्राधिकरण में माह फरवरी तक नालसा के नवीन माॅडल पर आधारित शिविर के आयोजन के संबंध में निर्देश दिए गए हैं। इन विधिक सेवा शिविरों में केन्द्र एवं राज्य शासन द्वारा संचालित सामाजिक कल्याणकारी योजनाओं, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण तथा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं के विषय में जन सामान्य को जागरूक किए जाने के साथ-साथ उन्हें लाभान्वित किया जाना सम्मिलित है। शिविरों का मूल उद्देश्य जागरूकता से सशक्तिकरण है।
अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी ने बताया है कि शिविर के आयोजन के पूर्व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में 5 फरवरी को दोपहर 2.30 बजे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गयी है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से 5 फरवरी को दोपहर 2.30 बजे बैठक में उपस्थित रहने की अपेक्षा की है।
समाचार क्रमांक 35-315
Comments
Post a Comment