छात्रावास/आश्रम अधीक्षकों की बैठक सम्पन्न
पन्ना 03 फरवरी 18/जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग आर.के. सतनामी ने बताया है कि कलेक्टर श्री मनोज खत्री की अध्यक्षता में आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित छात्रावास/आश्रम अधीक्षकों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने छात्रावास/आश्रम में निवासरत छात्र/छात्राओं की आवासीय व्यवस्था, बिजली, पानी की व्यवस्था मीनू अनुसार भोजन एवं नाश्ता तथा कोचिंग व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। परीक्षा परिणाम सुधारने तथा विद्यार्थियों के बौद्विक एवं शारीरिक विकास हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में कलेक्टर श्री खत्री ने अधीक्षकों को निर्देश दिए कि कन्या संस्थाओं में अधीक्षिकाएं नियमित रूप से निवास करें एवं छात्रावास के कर्मचारियों के अतिरिक्त अन्य किसी भी व्यक्ति को छात्रावास में प्रवेश न करने दें। उन्होंने कन्या छात्रावासों में सी.सी.टी.व्ही कैमरा लगाए जाने तथा छात्रावासी विद्यार्थियों को कलेक्टर पदनाम/नाम से संबोधित किया गया पोस्ट कार्ड उपलब्ध कराने के निर्देश अधीक्षकों को दिए। छात्रावास की समस्त पंजिया नियमित संधारित किये जाने तथा शौचालय स्नानागार की नियमित सफाई हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में जिले के छात्रावास/ आश्रम अधीक्षक/अधीक्षिकाऐं उपस्थित रहे।
समाचार क्रमांक 32-312
Comments
Post a Comment