कृषि विभाग के अधिकारियों ने मिश्रित खेती करने के बताये लाभ
पन्ना 03 फरवरी 18/कृषि विस्तार सुधार कार्यक्रम (आत्मा) कृषि विभाग के अधिकारियों ने अजयगढ़ विकासखण्ड क्षेत्र के कृषकों के खेतों का दौरा (भ्रमण) किया। अरूण पाल बागरी ब्लाॅक तकनीकी प्रबंधक, संदीप प्रजापति सहायक तकनीकी प्रबंधक, हमीद खान ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी ने कृषक रामेश्वर मिश्रा ग्राम सिंहपुर, रामसनेही अहिरवार ग्राम शानगुरैया, मुन्नी लाल ग्राम खोरा मझपटिया, रामनरेश पटेल पैरहा, के गेहूं, चना, प्याज, टमाटर, सरसों के खेतों का निरीक्षण किया। विभागीय अधिकारियों द्वारा गांव के कृषकों को फसलों में लगने वाले कीटों और रोगों के नियंत्रण के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। कम से कम पानी का उपयोग कर अधिक से अधिक उत्पादन और अच्छी फसल लेने के लिए ड्रिप सिस्टम एवं स्प्रिंकलर सिस्टम अपनाने का सुझाव दिया।
कृषि अधिकारियों द्वारा कृषकों को कृषि कार्य के साथ-साथ पशुपालन, उद्यानिकी, मछली पालन, मुर्गी पालन करने के लिए विस्तार पूर्वक समझाया गया। उन्होंने बताया कि पशुपालन से दूध प्राप्त होता है, जिससे कृषक की आय बढ़ती है, बायोगैस प्लांट लगाकर गोबर से बायो गैस ईधन का उपयोग किया जा सकता है जिससे कृषि के लिए अत्याधिक उपयोगी प्राकृतिक खाद प्राप्त होती है, जिसका उपयोग कर कोई भी कृषक अपनी फसल की उत्पादन क्षमता बढ़ाकर लाभ प्राप्त कर सकता है। उन्होंने कृषकों को यह भी सलाह दी गई के वे किचिन गार्डन में टमाटर, प्याज, बैगन, मिर्च, गाजर आदि का उत्पादन कर सकते हैं और खेतों की मेड़ों में फलदार वृक्ष जैसे अमरूद, नीबू, आंवला आदि लगा सकते हैं, जिससे उन्हें फसलों के साथ कम लागत में अधिक आय प्राप्त हो सकती है।
समाचार क्रमांक 36-316
Comments
Post a Comment