सांसद श्री सिंह ने किया कटन-गिरवारा-फतेहपुर-सिमरी मार्ग का भूमिपूजन दो जिलों को जोडने वाले इस महत्वपूर्ण मार्ग से आवागमन में सुविधा होगी -श्री सिंह

 पन्ना 03 फरवरी 18/पन्ना एवं सतना जिले को जोडने वाले मार्ग का भूमिपूजन खजुराहो सांसद श्री नागेन्द्र सिंह के मुख्य आतिथ्य में कटन चैराहा देवेन्द्रनगर में सम्पन्न हुआ। भूमिपूजन के साथ ही कटन-गिरवारा-फतेहपुर-सिमरी मार्ग निर्माण का औपचारिक शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर गुनौर विधायक श्री महेन्द्र सिंह बागरी, देवेन्द्रनगर नगर परिषद के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग ए.बी. साहू, एसडीओ लोक निर्माण विभाग एम.के. गुप्ता, बी.के. त्रिपाठी, जनप्रतिनिधिगण, पत्रकारबन्धु, गणमान्य नागरिक एवं आमजन उपस्थित रहे। 

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सिंह ने कहा कि यह मार्ग पन्ना एवं सतना जिले को जोडने वाला महत्वपूर्ण मार्ग है। पिछले कुछ समय से इसके निर्माण हेतु प्रयास किए जा रहे थे। जिसके फलस्वरूप आज इसका भूमिपूजन कर निर्माण प्रारंभ किया गया है। इसके निर्माण से जिलेवासियों को आवागमन में सुविधा होगी। साथ ही उन्हांेने गांव के विकास के लिए शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं एवं बजट पर संक्षिप्त प्रकाश डाला। कार्यक्रम में गुनौर विधायक श्री बागरी ने कहा कि सांसद जी के प्रयासों से इस बहुप्रतिक्षित मार्ग का निर्माण प्रारंभ हो रहा है। शासन द्वारा अभियान चलाकर विभिन्न क्षेत्रों को आपस में जोडने के लिए सडकों का निर्माण कराया जा रहा है। आगामी समय में आवागमन सहज एवं सुलभ हो जाएगा। 

इस अवसर पर कार्यपालन यंत्री लोेक निर्माण विभाग श्री ए.बी. साहू ने मार्ग के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इसकी कुल लम्बाई 16.6 किलो मीटर है। जिसका निर्माण 630.40 लाख की लागत से 18 माह में पूर्ण किया जाना है। उन्होंने समय सीमा के अन्दर सडक का गुणवत्तापूर्ण निर्माण कराए जाने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम के अंत में उपयंत्री लोक निर्माण विभाग मनोज रिछारिया ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, अध्यक्ष एवं सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया।
समाचार क्रमांक 25-305

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति