जल उपभोक्ता संथा के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों में निर्वाचन कराने हेतु अधिकारी नियुक्त
पन्ना 03 फरवरी 18/मध्यप्रदेश कृषक संगठन निर्वाचन नियम 2014 में निहित प्रावधानों के तहत जल संसाधन संभाग पवई अन्तर्गत जल उपभोक्ता संथा के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों में निर्वाचन कराने हेतु निर्वाचन अधिकारी एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री ने बताया कि तहसील शाहनगर की संथा मलघन में प्रदेशित निर्वाचन क्षेत्र क्र. 01 एवं 05 में तहसीलदार शाहनगर को निर्वाचन अधिकारी एवं उपयंत्री जल संसाधन संभाग पवई ओ.पी. चक्रवर्ती को सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया है। इसी प्रकार तहसील शाहनगर की संथा चकरभटा में प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र क्र. 02 एवं 04 में तहसीलदार शाहनगर को निर्वाचन अधिकारी एवं उपयंत्री जल संसाधन संभाग पवई मुकेश चतुर्वेदी को सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया है। तहसील शाहनगर की संथा बोरी में प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र क्र. 04 एवं 05 में तहसीलदार शाहनगर को निर्वाचन अधिकारी एवं उपयंत्री जल संसाधन संभाग पवई आर.के. आर्या को सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया है। तहसील शाहनगर की संथा हरवंशपुरा में प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र क्र. 04 एवं 05 में तहसीलदार शाहनगर को निर्वाचन अधिकारी एवं उपयंत्री जल संसाधन संभाग पवई बी.बी. चैबे को सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया है। तहसील शाहनगर की संथा महिलवारा में प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र क्र. 03 एवं 04 में तहसीलदार शाहनगर को निर्वाचन अधिकारी एवं उपयंत्री जल संसाधन संभाग पवई आर.के. अवस्थी को सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया है। तहसील शाहनगर की संथा इमलिया में प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र क्र. 05 एवं 06 में तहसीलदार शाहनगर को निर्वाचन अधिकारी एवं उपयंत्री जल संसाधन संभाग पवई आर.बी. अहिरवार को सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया है।
उन्होंने बताया कि तहसील रैपुरा की संथा रैपुरा में प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र क्र. 02 एवं 03 में तहसीलदार रैपुरा को निर्वाचन अधिकारी एवं उपयंत्री जल संसाधन संभाग पवई एम.आई. खान को सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया है। तहसील रैपुरा की संथा हरदुआपटेल में प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र क्र. 02 एवं 04 में तहसीलदार रैपुरा को निर्वाचन अधिकारी एवं उपयंत्री जल संसाधन संभाग पवई जे.पी. अहिरवार को सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया है। निर्वाचन/सहायक निर्वाचन अधिकारी मध्यप्रदेश कृषक संगठन निर्वाचन नियम 2014 एवं राज्य शासन द्वारा प्रसारित निर्देशों के अन्तर्गत निर्वाचन संबंधी सम्पूर्ण कार्यवाही कराने के लिए उत्तरदायी होंगे।
समाचार क्रमांक 34-314
Comments
Post a Comment