सफलतापूर्वक आपरेशन में माॅं और बच्चे को बचाया
पन्ना 03 फरवरी 18/सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक पन्ना ने बताया है कि जिला चिकित्सालय पन्ना के लेबर रूम में 01 फरवरी 2018 को रात्रि 8.40 बजे मरीज श्रीमती सुनीता पाल पत्नी श्री बब्बू पाल निवासी ककरहा, देवेन्द्रनगर को परिजनों द्वारा अति गंभीर स्थिति में जिला चिकित्सालय लाया गया। ड्यिूटी में उपस्थित कु. हेमा वर्मा, स्टाफ नर्स ने प्राथमिक जांच में गंभीरता को समझते हुए तुरंत डाॅ. रीना सिकरवार को सूचित किया। डाॅ. सिकरवार भी अविलम्ब लेबररूम पहुंचकर मरीज की जांच की। जांच में पाया गया कि मरीज की बच्चादानी फट चुकी थी और बच्चेदानी के बाहर हांथ आ गया था।
उन्होंने बताया कि डाॅ. रीना सिकरवार ने तुरंत ही ओ.टी. स्टाफ को बुलाकर सर्जरी प्लान किया और 45 मिनट के अंदर ही आॅपरेशन उपरांत सफलतापूर्वक माॅ और बच्चे को बचा लिया गया। ब्लड की कमी होने के कारण मरीज के लिए तुरंत एक यूनिट ब्लड की व्यवस्था करके ब्लड लगाया गया। एम.डी. स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डाॅ. रीना सिकरवार के साथ निश्चेतना चिकित्सक डाॅ. स्मृति गुप्ता, शिशु रोग चिकित्सक डाॅ. योगेन्द्र चतुर्वेदी, इंचार्ज सिस्टर मेटरनिटी विंग श्रीमती सरला धोटे, इंचार्ज सिस्टर लेबररूम श्रीमती सुनीता सनोडिया, स्टाफ नर्स लेबररूम कु. हेमा वर्मा, श्रीमती अंजू पटेल, श्रीमती गीता साहू तथा स्टाफ नर्स ओ.टी. श्रीमती माधुरी बुराडे आपरेशन के समय उपस्थित रही।
समाचार क्रमांक 31-311
Comments
Post a Comment