उत्पीडितों को राहत राशि मंजूर
पन्ना 03 फरवरी 18/मध्य प्रदेश अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण नियम के तहत 8 उत्पीडितों को 5 लाख 75 हजार रूपये की राहत राशि मंजूर की गयी है। इस संबंध में जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण ने बताया है कि ग्राम भवानीपुर निवासी झल्लू पिता मेकू अहिरवार, चांदमारी टपरियन निवासी कुष्ण कुमार पिता राजाराम दहायत तथा खम्हरिया निवासी कैलाश पिता भोपाल दहायत को 75-75 हजार रूपये की राहत राशि मंजूर की है। इसी प्रकार ग्राम पटनाकलां निवासी श्रीमती गिरजा बाई को एक लाख 50 हजार रूपये, रतुआ चैधरी, श्रीमती राम बाई, जौहरिया चैधरी तथा ग्राम उमडा निवासी संतोष चैधरी को 50-50 हजार रूपये की राहत राशि मंजूर की गयी है।
समाचार क्रमांक 30-310
Comments
Post a Comment