’सौभाग्य’-प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना

पन्ना 18 जनवरी 18/केन्द्र सरकार द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य पर 22 सितंबर 2017 को सौभाग्य योजना की घोषणा की गयी है। शासन की मंशा के अनुरूप प्रत्येक शहर एवं गांव के हर घर में विद्युत कनेक्शन इस योजना के अन्तर्गत दिया जाना है।

    इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए कार्यपालन अभियंता विद्युत मण्डल ओ.पी. सोनी ने बताया कि पन्ना जिले में एक हजार गांव के 67 हजार विद्युत कनेक्शन विहीन घरों में सौभाग्य योजना के तहत विद्युतीकरण किए जाने का लक्ष्य है। जिसमें से अब तक 17 ग्राम पंचायतों के हर घर को शत प्रतिशत विद्युतीकृत किया जा चुका है। इन पंचायतों में कुल 9874 विद्युत कनेक्शन दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि केन्द्र एवं राज्य शासन द्वारा निर्धारित किए गए लक्ष्य के अनुरूप जिले में विद्युतीकरण का कार्य समय सीमा में पूर्ण कर लिया जाएगा। जहां पर विद्युत लाईन के विस्तार में ज्यादा कठिनाई हो रही है वहां सौर ऊर्जा संयंत्रों के द्वारा हर घर को रोशन किए जाने का लक्ष्य है। इस योजना के पूर्ण क्रियान्वयन के बाद जिले का कोई भी घर विद्युत विहीन नही रह जाएगा।
समाचार क्रमांक 157-157

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति