जेल में बच्चों का टीकाकरण सम्पन्न

पन्ना 18 जनवरी 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री के निर्देशन पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिलेभर में बच्चों के शत प्रतिशत टीकाकरण के लिए दस्तक अभियान एवं सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में डॉ.एल के तिवारी मुख्या चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के नेतृत्व में गठित दल जेल में बच्चों का टीकाकरण करने पहुंचा। डॉ. प्रदीप गुप्ता जिला टीकाकरण अधिकारी ,डॉ. सुबोध खम्परिया समन्वयक, डाॅ. ज्ञानेश मिश्रा बीसीएम, श्रीमती सुशीला शर्मा एनम, श्रीमती नईमा सुल्तान एल.एच.व्ही., कु. रोशनी वर्मा प्रशिक्षु एनम सहित स्वास्थ्य दल ने जिला जेल में पहुँच कर महिला बंदियों के बच्चों का टीकाकरण किया। इस दौरान जेल अधीक्षक श्री सत्यभान मिश्रा के मार्गदर्शन में एनीमिया की जाँच भी की गयी। इस दौरान एक बच्चा अपूर्ण टिकाकृत पाया गया। जिसे स्वास्थ्य दल द्वारा मिजेल्स एवं ओप्व्ही की डोज दी गयी।

    उन्होंने बताया कि जेल में बच्चों के निरीक्षण के दौरान महिला उप जेल अधीक्षक श्रीमती मंजू कुजूर के बच्चे का भी टीकाकरण अपूर्ण पाया गया। उनके बच्चे का एम.सी.पी. कार्ड भी बना हुआ नही पाया गया। जो कि जिले के शत प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य की पूर्ति में गैप था। लेकिन आज के इस सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान के तहत किये गए प्रयास से उनके बच्चे बरकत का टीकाकरण भी हो गया साथ उनका एम.सी.पी. कार्ड स्वयं डॉ. तिवारी एवं डॉ. प्रदीप गुप्ता के द्वारा तैयार किये गए। इस दौरान जेल में पदस्थ फार्मासिस्ट द्वारा स्वास्थ्य दल का पूरा सहयोग किया गया। इसी तरह जिले में संचालित दस्तक अभियान के तहत घर घर भ्रमण कर कुपोषित एवं एनेमिक बच्चांे की पहचान की जा रही है। जिसके तहत अब तक 81 बच्चे गंभीर एनेमिक पाए गए। इनमें से 18 बच्चों को जिला अस्पताल में लाकर ब्लड ट्रांस्फ्यूजन के माध्यम से ब्लड देकर उनके जीवन की रक्षा की गयी। साथ ही 95 कुपोषित बच्चों को चिन्हित किया गया जिनमें से 21 बच्चों को जिला एन.आर.सी. में भर्ती  कराया गया। शेष बच्चों को भर्ती कराने के लिए प्रेरित किया गया। स्वास्थ्य विभाग के कार्यो की निरन्तर समीक्षा से स्वास्थ्य अमले में सक्रियता दिखाई देने लगी है। इसी दौरान मोबाईल टीम के द्वारा नवोदय विद्यालय की विजिट भी की गई एवं बच्चों का स्वास्थ्य परिक्षण कर बच्चों को विटामिन ए का घोल पिलाया गया। डॉ. तिवारी ने टीम के सदस्यों को उनके द्वारा आगे भी इसी तरह से सहयोग देकर कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
समाचार क्रमांक 158-158

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति