कमिश्नर श्री अवस्थी आएंगे दो दिवसीय प्रवास पर पन्ना कमिश्नर आज ग्राम द्वारी में आनन्द उत्सव में होंगे शामिल
पन्ना 18 जनवरी 18/कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार कमिश्नर
सागर संभाग सागर श्री आशुतोष अवस्थी 19 जनवरी को प्रातः 8 बजे सागर से
पन्ना के लिए प्रस्थान करेंगे। प्रातः 11 बजे पन्ना पहुंचकर द्वारी में
आनन्द उत्सव में सम्मिलित होंगे एवं ग्रामवासियों से चर्चा करेंगे। दोपहर
एक बजे कलेक्टर, जिला पंचायत कार्यालयों एवं एसडीएम तथा तहसीलदार पन्ना के
न्यायालयों का निरीक्षण करेंगे। शाम 4 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में
माननीय मुख्य सचिव की आगामी बैठक एजेण्डानुसार पन्ना राजस्व अधिकारियों की
समीक्षा बैठक लेंगे एवं रात्रि विश्राम करेंगे।
कमिश्नर श्री अवस्थी 20 जनवरी को प्रातः 9 बजे पन्ना से देवेन्द्रनगर के लिए प्रस्थान करेंगे। देवेन्द्रनगर पहुंचकर तहसील कार्यालय का निरीक्षण करेंगे। प्रातः 11 बजे गुखौर पहुंचकर जल सम्मेलन में भाग लेंगे एवं ग्रामवासियों से चर्चा करेंगे। दोपहर एक बजे गुनौर पहुंचकर तहसील का निरीक्षण, शाम 4 बजे गुनौर से खजुराहो जिला छतरपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
समाचार क्रमांक 154-154
कमिश्नर श्री अवस्थी 20 जनवरी को प्रातः 9 बजे पन्ना से देवेन्द्रनगर के लिए प्रस्थान करेंगे। देवेन्द्रनगर पहुंचकर तहसील कार्यालय का निरीक्षण करेंगे। प्रातः 11 बजे गुखौर पहुंचकर जल सम्मेलन में भाग लेंगे एवं ग्रामवासियों से चर्चा करेंगे। दोपहर एक बजे गुनौर पहुंचकर तहसील का निरीक्षण, शाम 4 बजे गुनौर से खजुराहो जिला छतरपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
समाचार क्रमांक 154-154
Comments
Post a Comment