बच्चों को प्रोत्साहित करने प्रेरणा संवाद जारी जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारी पहुंच रहे हायर सेकेण्डरी स्कूल

पन्ना 18 जनवरी 18/शासन के निर्देशानुसार 15 से 30 जनवरी 2018 तक प्रदेश व्यापी प्रेरणा संवाद कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिले में भी जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारी कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा आवंटित विद्यालय पहुंचकर विद्यार्थियों को प्रोत्साहित कर रहे हैं। स्वैच्छा से भी अधिकारी हायर सेकेण्डरी स्कूल पहुंचकर प्रेरणा संवाद स्थापित कर रहे हैं। प्रेरणा संवाद के माध्यम से सभी शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के कक्षा 11वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी एवं प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के संबंध में जानकारी दी जा रही है। उन्हें कडी मेहनत कर बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। जिससे इन योजनाओं का लाभ विद्यार्थियों को मिल सके।

    इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए जिला शिक्षा अधिकारी के.एस. कुशवाहा ने बताया कि विद्यार्थियों के लिए चलाई जा रही इस महत्वकांक्षी योजना के अन्तर्गत अब तक 29 से भी अधिक उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में प्रेरणा संवाद आयोजित किया जा चुका है। जिनमें शा.बा.उमावि अजयगढ, शा.उमावि. बनहरीकला, शा. उमावि. द्वारी, अशा. उमावि. हिनौतीबेली, शा.उमावि. बराछ, शा.उमावि. बालक देवेन्द्रनगर, अशा. महर्षि विद्या मंदिर पन्ना, डीएव्ही पब्लिक स्कूल मझगवां, मनहर महिला समिति पन्ना, डिवाइन पब्लिक स्कूल पन्ना, शा.उमावि. टिकरिया, शा.उमावि. टाई, शा.उमावि. हरदुआ खम्हरिया, बीपी मेमोरियल स्कूल शाहनगर, शा.उमावि. बीरा, शा.उमावि. महेबा, शा. संस्कृत उमावि. बंधोरा, बृजपुर, गिरवारा, पहाडीखेरा, माॅडल स्कूल पन्ना, मुडवारी, उत्कृष्ट विद्यालय पवई, माॅडल स्कूल पवई, उत्कृष्ट विद्यालय शाहनगर, सरस्वती स्कूल शाहनगर, आर.पी. क्र. 2 विद्यालय पन्ना, अरविंदो इंग्लिश स्कूल पन्ना और शा. माॅडल स्कूल अजयगढ आदि शामिल हैं।

    इस विद्यालयों में नगरपालिका अध्यक्ष पन्ना, नगर पंचायत अध्यक्ष अजयगढ, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष अजयगढ, जिला शिक्षा अधिकारी पन्ना, नगर पंचायत अध्यक्ष पवई, जनपद पंचायत अध्यक्ष शाहनगर सहित विभिन्न अधिकारीगण, विद्यालयों के प्राचार्य एवं व्याख्याताओं द्वारा प्रेरणा संवाद स्थापित कर शासन की इन 2 महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी विद्यार्थियों को दी गयी।
समाचार क्रमांक 159-159

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति