गेंहू उपार्जन एवं भावांतर के संबंध में आपरेटरों का प्रशिक्षण


पन्ना 18 जनवरी 18/जिला पंचायत सभाकक्ष में गेंहू उपार्जन एवं भावांतर भुगतान योजना के अन्तर्गत आॅनलाईन पोर्टल पर पंजीयन के लिए डाटा एन्ट्री आपरेटरों को प्रशिक्षण दिया गया। जिले के 42 उपार्जन केन्द्रों एवं 7 कृषि उपज मंडियों के डाटा एन्ट्री आपरेटर इस प्रशिक्षण में शामिल रहे। इस संबंध में जानकारी देते हुए उप संचालक कृषि रविन्द्र मोदी ने बताया कि इन आपरेटरों को जीवंत प्रशिक्षण जिला सूचना एवं विज्ञान केन्द्र के प्रबंधक श्री प्रजापति द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण में जिला आपूर्ति अधिकारी बी.एस. परिहार, प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम, सचिव कृषि उपज मंडी, समिति पन्ना उपस्थित रहे।

    उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण में डाटा एन्ट्री आपरेटरों को बताया गया कि गेंहू उपार्जन के लिए 15 जनवरी से 42 उपार्जन केन्द्रों में पंजीयन प्रारंभ हो गया है। भावांतर भुगतान योजना का पंजीयन एक फरवरी से चना, मसूर, सरसों, अलसी एवं प्याज का होना प्रस्तावित है। उन्हें प्रतिदिन प्राप्त होने वाले आवेदनों का पंजीयन उसी दिन ही करने के निर्देश दिए गए हैं। फसलवार पंजीयन पटवारी द्वारा दिए गए खसरा नम्बर अनुसार बोई गयी फसल का रकवा दर्ज किया जाना है। पंजीयन आवेदन के सभी काॅलम भलीभांति भरे हुए प्राप्त करें। पंजीयन आवेदन में दर्ज दस्तावेज एवं कृषक तथा उसकी बैंक खाता संबंधी जानकारी सावधानीपूर्वक सही-सही दर्ज की जाए। इसमें किसी भी तरह की त्रुटि स्वीकार नही की जाएगी। दो पंजीयन के लिए एक बैंक खाता स्वीकार नही करने के निर्देश दिए गए।
समाचार क्रमांक 161-161

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति