वेतन निर्धारण का सत्यापन 31 मार्च तक
पन्ना 10 जनवरी 18/जिला कोषालय अधिकारी ओ.पी. गुप्ता द्वारा बताया गया कि कार्यालयों में पदस्थ कर्मचारियों के 7वें वेतनमान में वेतन निर्धारण कर लिए गए हैं। इन वेतन निर्धारण की जांच जिला पेंशन कार्यालय में की जाना है। उन्होंने समस्त आहरण संवितरण अधिकारियों से अपेक्षा की है कि 31 मार्च 18 से पूर्व वेतन निर्धारण का सत्यापन करा लें। इसके लिए शासकीय सेवक के आॅनलाईन भरे विकल्प की प्रति, बचन पत्र, गणना पत्रक, सेवा पुस्तिका जमा करानी होगी। प्रत्येक कर्मचारी के संबंध में नाम, पद, यूनिक एम्प्लाई कोड तथा पे-फिक्सेशन, रिफरेन्स आईडी अनिवार्य रूप से दी जाए।
समाचार क्रमांक 93-93
समाचार क्रमांक 93-93
Comments
Post a Comment