छात्र हित में शास./अशास. प्राथमिक शालाओं के अवकाश में वृद्धि
पन्ना 10 जनवरी 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा जिले में शीतलहर एवं अत्याधिक ठंड के कारण छात्र हित में 5 से 10 जनवरी तक शासकीय एवं अशासकीय प्राथमिक शालाओं में अवकाश घोषित किया गया था। जिसे बढाकर अब शासकीय एवं अशासकीय प्राथमिक शालाओं में 13 जनवरी तक वृद्धि की गयी है। उन्होंने कहा है कि अवकाश विद्यार्थियों के लिए है शिक्षक विद्यालय में उपस्थित रहें।
समाचार क्रमांक 88-88
समाचार क्रमांक 88-88
Comments
Post a Comment