जिला अस्पताल में प्रशासनिक अधिकारियों के नम्बर प्रदर्शित अस्पताल संचालन संबंधी कोई भी समस्या होने पर तत्काल करें सूचित-कलेक्टर
पन्ना 10 जनवरी 18/गत दिवस समय सीमा बैठक में कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा लोक निर्माण विभाग जिला अस्पताल परिसर में प्रशासनिक अधिकारियों के नम्बरों का लेखन कर आमजनता के लिए प्रदर्शित करने के निर्देश दिए गए थे। लोक निर्माण विभाग द्वारा जिला अस्पताल परिसर में कलेक्टर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, अपर कलेक्टर एवं एसडीएम पन्ना के मोबाईल नम्बर दर्ज कर दिए गए हैं। कलेक्टर ने जिलेवासियों से कहा है कि जिला अस्पताल संचालन के संबंध में कोई भी समस्या होने पर इन नम्बरों पर तत्काल इसकी सूचना दी जा सकती है। जिला प्रशासन पूर्ण सहयोग प्रदान करेगा।
समाचार क्रमांक 86-86
समाचार क्रमांक 86-86
Comments
Post a Comment