कृषक बिहारीलाल को प्राप्त हुई है पूरी भावांतर राशि-उप संचालक कृषि

पन्ना 10 जनवरी 18/उप संचालक कृषि रविन्द्र मोदी ने बताया कि कृषक बिहारीलाल पटेल निवासी ग्राम बमुरहा को भावांतर की पूरी राशि 13 हजार 440 रूपये प्राप्त हुई है। बिहारीलाल ने कृषि उपज मण्डी गुनौर में भावांतर योजना के अन्तर्गत दिनांक 26 अक्टूबर 2017 को 5.60 क्विंटल उडद की फसल बेंची थी। कृषक के भारतीय स्टेट बैंक के खाता क्रमांक 35125291931 में दिनांक 22 दिसंबर को भावांतर पूरी राशि जमा कराई गयी है।

    इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि गत दिवस एक दैनिक अखबार में खबर प्रकाशित की गयी थी कि कृषक बिहारीलाल पटेल के पुत्र गोविंद पटेल द्वारा जिला कलेक्टर को शिकायत की गयी है। जिसमें गोविंद पटेल ने कृषक द्वारा कृषि उपज मण्डी में फसल बेंचने पर भावांतर की राशि सिर्फ 6 हजार रूपये प्राप्त हुई है जबकि राशि 13 हजार 400 मिलनी चाहिए थी। इस प्रकार उन्होंने किसान के खाते में आधी अधूरी राशि प्राप्त होने की शिकायत की है। उन्होंने इस खबर को पूरी तरह गलत बताया है। उन्होंने बताया है कि किसान को पूरी राशि 13 हजार 440 रूपये प्राप्त हो चुकी है। जिसके बैंक खाता स्टेटमंेट से भी इसकी पुष्टि की गयी है।
समाचार क्रमांक 85-85

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति