‘पाला से फसल को हुआ नुकसान‘ की जांच के लिए दल गठित
पन्ना 10 जनवरी 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने समाचार पत्र में पाला से नुकसान होने की खबर को संज्ञान में लिया। उन्होंने उप संचालक कृषि रविन्द्र मोदी को जांच दल गठित कर करने के निर्देश दिए हैं। उप संचालक कृषि श्री मोदी द्वारा निरीक्षण दल गठित कर दिया है। इस दल में श्री मुनेश कुमार शाक्य, सहायक संचालक कार्यालय उप संचालक कृषि, श्री सुरेन्द्र शर्मा अनुविभागीय अधिकारी कृषि अनुभाग पवई, श्री आर.के. जयसवाल वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र एवं श्री नरेन्द्र खरे वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी विकासखण्ड अजयगढ को शामिल किया गया है। यह निरीक्षण दल समाचार पत्र में वर्णित शिकायत का ग्राम धरमपुर, भसूडा, सिरी सोभन, पिपराही, कल्याणपुर, छतैनी, हीरापुर, रामपुर, नवस्ता, हरदी, सिद्धपुर आदि गांवों में अरहर फसल का निरीक्षण करेगा। उन्होंने निरीक्षण दल को निरीक्षण के बाद पंचनामा तैयार कर अपनी रिपोर्ट 3 दिन के अन्दर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
समाचार क्रमांक 94-94
समाचार क्रमांक 94-94
Comments
Post a Comment