
पन्ना 25 सितंबर 18/श्री अरविन्द सिंह यादव जिला युवा समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र पन्ना ने बताया है कि हिंदी पाखवाडा़ कार्यक्रम अन्तर्गत 24 सितंबर 2018 को रोशनी शिवहरे स्वंय सेवक के निर्देशन में जीवन कौशल विकास प्रशिक्षण के अंतर्गत ग्राम मोहनपुरवा में सिलाई/कढ़ाई प्र्रशिक्षण केन्द्र में रंगोली एंव मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 25 प्रशिक्षाणार्थी महिलाओं ने भाग लिया। जिसमें मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम-अंजना यादव- नीलम रैकवार- आकांक्षा शिवहरे प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम-अर्चना यादव द्वितीय- दीपिका यादव तृतीय- सन्नी यादव ने प्राप्त किया। इस कार्यक्रम में किरण विश्वकर्मा एंव रूचि पाठक के सहयोग सराहनीय रहा।
समाचार क्रमांक 324-3011
Comments
Post a Comment