पन्ना शहरी आंगनबाडी सहायिकाओं की अनन्तिम सूची जारी चयन के विरूद्ध दावे/आपत्तियां 29 सितंबर तक

पन्ना 25 सितंबर 18/परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना पन्ना (शहरी) ने बताया है कि रिक्त आंगनवाडी सहायिकाओं के रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया जारी है। पन्ना नगरपालिका के वार्ड क्रमांक 17 एवं 18 में रिक्त सहायिका के पद की अनंतिम चयन सूची जारी कर दी गयी है। जिसमें वार्ड क्रमांक 17 में कु0 सुषमा शिल्पकार एवं वार्ड क्रमांक 18 में श्रीमती छाया यादव का चयन किया गया हैै। इस संबंध में दिनांक 22 सितंबर से 29 सितंबर 2018 तक परियोजना कार्यालय एकीकृत बाल विकास परियोजना पन्ना शहरी में कार्यालयीन समय में दावे आपत्तियां लिए जाएंगे।
समाचार क्रमांक 318-3005

Comments

Popular posts from this blog

ग्रामों में सहभागी सीख एवं क्रियान्वयन प्रक्रिया (पी.एल.ए.) की बैठकों का आयोजन

E-रोजगार और निर्माण 10 सितम्बर से 16 सितम्बर - 2018

अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस आज वरिष्ठ नागरिकों को किया जाएगा सम्मानित