मतदान दल अपनी शंकाओं का समाधान प्रशिक्षण में ही करें-कलेक्टर निर्वाचन कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी-कलेक्टर मतदान में अब पूरी पारदर्शिता रहेगी-कलेक्टर

पन्ना 25 सितंबर 18/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री के निर्देशानुसार जिले के शहरी एवं ग्रामीण अंचलों पर निर्धारित 26 प्रशिक्षण केन्द्रांे में प्रातः 10.30 बजे से प्रथम पाली एवं दोपहर 2 बजे से मतदान दलों का प्रशिक्षण कराएगा। प्रशिक्षण में कुल 2750 मतदान दलों के सदस्यों ने भाग लिया। इन प्रशिक्षण केन्द्रों में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री ने पहुंचकर मास्टर ट्रेनरों एवं मतदान दलों के सदस्यों से चर्चा की। चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की शंका हो तो प्रशिक्षण के दौरान ही समाधान कर लें। जिससे आप सफलतापूर्वक मतदान कराने में सफल रहें। उन्होंने कहा कि इस बार निर्वाचन में मतदान के लिए एम-3 मशीन का उपयोग किया जा रहा है। यह मशीन पूर्व की मशीनों से बहुत अधिक परिस्कृत है। इस मशीन में मतदाता को अपने मतदान की जानकारी, समय-समय पर मतदान केन्द्र में हुए मतदान की जानकारी भी प्राप्त हो सकेगी।

    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री खत्री ने जिले के सभी प्रशिक्षण केन्द्रों के लिए दो-दो मास्टर ट्रेनरों की तैनाती की गयी थी। जिससे प्रशिक्षण को बेहतर ढंग से सफल बनाया जा सके। प्रत्येक प्रशिक्षण केन्द्र पर ईव्हीएम मशीनों का प्रयोगात्मक प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान मतदान दल के सदस्यों को मतदान केन्द्र एवं मतदान की तैयारी कैसे करनी है इसकी जानकारी देने के साथ बैठक व्यवस्था, माकपोल, मतदाता का मतदाता फोटो परिचय पत्र, मतदाता सूची से मिलान तथा अमिट स्याही लगाने की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी। मतदान दल को माकपोल किन-किन लोगों की उपस्थिति में कितने बजे कराना इसकी जानकारी दी गयी। मतदान के दौरान कौन-कौन सी सावधानियां बरतना जरूरी हैं तथा मतदान के उपरांत मतदान बंद करने की घोषणा एवं मतदान यूनिट की सीलिंग कर मुख्यालय वापस लाकर डबल लाॅक में जमा कराने के उपरांत अपने गंतव्य पर कब जाएं इसकी भी जानकारी दी गयी। मतदान प्रशिक्षण केन्द्रों में दो मास्टर ट्रेनरों के साथ सहायक एवं मतदान दल के सदस्य उपस्थित रहे।
समाचार क्रमांक 314-3002

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति