जिले के खिलाडी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित

पन्ना 25 सितंबर 18/खेल और युवा कल्याण विभग भोपाल के तत्वाधान में भाग स्तरीय मुख्यमंत्री कप खेल प्रतियोगिता का समापन 21 सितंबर को खेल परिसर सागर के खेल मैदान में किया गया। जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी डाॅ. प्रदीप अस्टेया ने बताया है कि पन्ना जिले के संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु खिलाडियों को दिनांक 20 सितंबर 2018 को भेजा गया। जिसमें एथलेटिक्स, कबड्डी, कराते, कुश्ती, फुटबाॅल एवं बालीबाॅल 6 खेलों के खिलाडियों (बालक/ बालिका) ने भाग लिया। संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में पन्ना जिले के खिलाडियों ने भाग लेकर प्रथम स्थान प्राप्त कर टीम में स्थान प्राप्त किया। जिसमें उनका चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु किया गया है। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता दिनांक 01 अक्टूबर से 3 अक्टूबर 2018 के मध्य आयोजित की जा रही है। जिसमें पन्ना जिले के संभाग स्तर पर चयनित खिलाडियों को भाग लेने हेतु भेजा जाएगा।

    उन्होंने बताया कि संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में बालक/बालिक वर्ग में विजेता एवं उपविजेता स्थान प्राप्त बालक वर्ग में कबड्डी पप्पू सेन पन्ना, बाॅलीबाल बालक वर्ग में बलराम पन्ना, कुश्ती में अजय पाण्डेय 54 किग्रा, सरमन 54 किग्रा, मनीष 76 किग्रा, शाटपुट में प्रथम स्थान प्राप्त गणेश गुप्ता, लम्बी कूद में प्रथम स्थान प्राप्त सोमबाबू यादव पन्ना एवं कराते में सिद्धांत सिंह चैहान ने स्थान प्राप्त किया। इन सभी को राज्य स्तर के लिए टीम में चयनित किया गया है। बालिका वर्ग में कबड्बी में पन्ना से कु. अंजली, कु. वंदना, कु. नीलम एवं उंची कूद में कु. नेहा कुशवाहा पन्ना का चयन राज्य स्तर खेल के लिए किया गया है।

    उन्होंने बताया कि जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी के मार्गदर्शन में खिलाडियों को संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में सम्मिलित कराया गया। जिसमें पन्ना जिले के बालक एवं बालिका खिलाडियों को संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में सम्मिलित कराने हेतु पन्ना जिले से जिला खेल प्रशिक्षक कु. निधि राय, श्री प्रकाश कुमार, श्री राहुल उपस्थित हुए। विजेता एवं चयनित खिलाडियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु दिनांक 29 सितंबर 2018 को भेजा जाएगा।
समाचार क्रमांक 325-3012























Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति