मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना बनी जीवन का सहारा सुभम को मिला पुनर्जीवन का वरदान

पन्ना 25 सितंबर 18/अजयगढ़ जनपद के वार्ड क्रमांक 10 में निवास करने वाले रविन्द्र गोस्वामी एक मध्यम परिवार के व्यक्ति हैं। इनके परिवार में एक प्यारा सा बच्चा सुभम धीरे-धीरे बडा हो रहा था। बच्चे का विधि विधान से सभी संस्कार करने के उपरांत स्कूल में दाखिला कराया गया। बच्चा अजयगढ के ही कमला ज्योति स्कूल की प्राथमिक शाला में अध्ययनरत था। तभी से उसका स्वास्थ्य खराब रहने लगा उसे चलने-फिरने में परेशानी होने के साथ-साथ बडी जल्दी थकान हो जाती थी। उसी दौरान अजयगढ़ चिकित्सालय की आरबीएस के टीम के डाॅक्टरों ने विद्यालय का भ्रमण कर अध्ययनरत बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान सुभम गोस्वामी के हृदय में छेद होने की जानकारी दी गयी। यह सुनकर उसके माता-पिता घबरा गए। उन्होंने चिकित्सालय के डाॅ. विश्वकर्मा से सम्पर्क स्थापित कर बीमारी के बारे में जानकारी हासिल की। तब डाॅक्टर ने कहा कि खबराने की कोई बात नही है। बच्चे का उपचार मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना के तहत निःशुल्क हो जाएगा। इसके लिए आपको जिला चिकित्सालय में सम्पर्क स्थापित करना पडेगा।

    बच्चे के पिता रविन्द्र गोस्वामी ने योजना की जानकारी मिलने के उपरांत जिला चिकित्सालय में पहुंचकर बाल रोग विशेषज्ञ डाॅ. एल.के. तिवारी को सुभम को दिखाया। डाॅ. तिवारी ने स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत कहा कि बच्चे के हृदय में छेद है। यह आपरेशन से ठीक हो जाएगा। इसके लिए मध्यप्रदेश शासन की बाल हृदय योजना के तहत निःशुल्क आपरेशन किया जाएगा। शुभम को जिला चिकित्सालय छतरपुर में आयोजित होने वाले हृदय रोग शिविर में ले जाने की सलाह दी गयी। शुभम के परिवारजन डाॅ. रामभगत विश्वकर्मा के साथ डाॅ. सुबोध खम्परिया, समन्वयक आरबीएसके दल के सहयोग से छतरपुर चिकित्सालय आयोजित शिविर में पहुंचकर डाॅक्टरों से बच्चे की जांच कराई। परीक्षण के उपरांत डाॅक्टर द्वारा उपचार के लिए 95 हजार रूपये का स्टीमेट बताया गया। जिला स्तर से सम्पूर्ण प्रकरण तैयार कर एलबीएस चिकित्सालय भोपाल के लिए भेजा गया। जहां बच्चे का सफलतापूर्वक आपरेशन किया गया।

    हृदय का आपरेशन होने के उपरांत शुभम अब पूरी तरह स्वस्थ है। वह पढने-लिखने के साथ खेलकूद में भी हिस्सा लेता है अब उसे किसी तरह की परेशानी नही है। शुभम के पिता प्रदेश के मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद देेते हुए नही थकते। वह कहते हैं कि इस तरह की कल्याणकारी योजनाएं हमेशा चलती रहें और हम जैसे परिवारों का भला होता रहे।
समाचार क्रमांक 315-3003

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति