आगामी विधानसभा निर्वाचन-2018 साफ्टवेयर में फीडिंग हेतु सौंपे दायित्व

पन्ना 06 सितंबर 18/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री ने बताया है कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2018 की तैयार हुई आॅनलाईन म्समबजपवद च्संददमत म्समबजपवद डवदपजवतपदह ैलेजमउ व िप्दबतमकपइसम म्समबजपवद का उपयोग करने हेतु निर्देश प्रसारित किए हैं। उन्होंने साफ्टवेयर में फीडिंग के लिए दायित्व सौंपे हैं। जिसमें श्री पुष्पेन्द्र तिवारी मैनेजर ई-गवर्नेन्स पन्ना को प्रभारी बनाया गया है। श्री पीयूष श्रीवास्तव प्रोग्रामर जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना एवं श्री तरूण चैरसिया सहायक मैनेजर ई-गवर्नेन्स पन्ना को सहयोगी का दायित्व तथा श्री संतोष जडिया डाटा एन्ट्री आपरेटर जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना को सहायक का दायित्व सौंपा गया है। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि सभी संबंधित निर्धारित समयसीमा में समस्त फीडिंग करते हुए फीड की गई जानकारी का प्रिंट निर्वाचन पर्यवेक्षक के पास जमा करेंगे। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।
समाचार क्रमांक 79-2767

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति