
पन्ना 06 सितंबर 18/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री ने बताया है कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2018 की तैयार हुई आॅनलाईन म्समबजपवद च्संददमत म्समबजपवद डवदपजवतपदह ैलेजमउ व िप्दबतमकपइसम म्समबजपवद का उपयोग करने हेतु निर्देश प्रसारित किए हैं। उन्होंने साफ्टवेयर में फीडिंग के लिए दायित्व सौंपे हैं। जिसमें श्री पुष्पेन्द्र तिवारी मैनेजर ई-गवर्नेन्स पन्ना को प्रभारी बनाया गया है। श्री पीयूष श्रीवास्तव प्रोग्रामर जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना एवं श्री तरूण चैरसिया सहायक मैनेजर ई-गवर्नेन्स पन्ना को सहयोगी का दायित्व तथा श्री संतोष जडिया डाटा एन्ट्री आपरेटर जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना को सहायक का दायित्व सौंपा गया है। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि सभी संबंधित निर्धारित समयसीमा में समस्त फीडिंग करते हुए फीड की गई जानकारी का प्रिंट निर्वाचन पर्यवेक्षक के पास जमा करेंगे। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।
समाचार क्रमांक 79-2767
Comments
Post a Comment