
पन्ना 06 सितंबर 18/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने एक जरूरतमंद को उपचार के लिए 97 हजार रूपये की सहायता राशि दी है। कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया है कि देवेन्द्रनगर जिला पन्ना निवासी श्री जैनेन्द्र कुमार जैन को उपचार के लिए 97 हजार रूपये की सहायता दी गयी है। यह राशि श्री जैन के उपचार के लिए मेडिट्रीना इन्स्टीट्यूट आॅफ मेडिकल साइंस नागपुर (महाराष्ट्र) को जारी की गयी है।
समाचार क्रमांक 80-2768
Comments
Post a Comment