निर्वाचन के संबंध में पत्रकारों की बैठक आयोजित पत्रकारों ने आगामी निर्वाचन के संबंध में उत्साहपूर्वक ली जानकारियां समझी व्हीव्हीपैट की कार्यप्रणाली कलेक्टर द्वारा जिले में चल रही तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी गयी

बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री खत्री द्वारा जिले में चल रही निर्वाचन संबंधी जानकारियां देते हुए बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची के संबंध में दावा-आपत्ति प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 7 सितंबर 2018 निर्धारित की गयी है। जिले के मतदाताओं में जागरूकता फैलाने तथा उन्हें मतदाता सूची में नाम जुडवाने हेतु प्रेरित करने के लिए अनेकों गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। विभिन्न स्कूलों, महाविद्यालयों में निर्वाचन संबंधी पोस्टर, निबंध लेखन, भाषण आदि की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है। जिले के सभी शासकीय काॅलेजों में वहां के प्रतिभावान विद्यार्थियों में से ही काॅलेज एम्बेसडर बनाए गए हैं, जो नव मतदाताओं को नाम जुडवाने तथा मतदान के लिए प्रेरित करने का कार्य कर रहे हैं। इसके अलावा कैडल मार्च, मतदाता जारूकता रैली, रन फाॅर वोट आदि का आयोजन भी जिलेभर में किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन को और अधिक पारदर्शी बनाने के लिए नवीन ईव्हीएम एवं वीवीपैट मशीन लायी गयी है। इन नवीन मशीनों से लोगों को परिचित कराने के लिए मास्टर ट्रेनर्स द्वारा मतदान केन्द्रों, थानों, हाट बाजारों आदि में पहुंच कर तथा विभिन्न सामूहिक आयोजनों के दौरान मशीन का प्रदर्शन किया जा रहा है। पूर्व में जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रचार रथ के माध्यम से भी वीवीपैट के संबंध में जागरूकता फैलायी गयी है। उम्र दराज हथिनी वत्सला को जिला शुभंकर बनाने का प्रस्ताव निर्वाचन आयोग को भेजा गया है।
उन्होंने बताया कि एक ओर जहां जिले के सभी मतदाताओं को मतदाता सूची में जोडने तथा सूची को शुद्ध करने के प्रयास किए जा रहे हैं। वही दूसरी ओर आयोग के निर्देशानुसार मतदाताओं हेतु मतदान को सुविधाजनक बनाने के लिए मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की व्यवस्था भी की जा रही है। वर्तमान में जिले में मतदान केन्द्रों की संख्या 891 है। आवश्यकता अनुरूप इसकी संख्या में परिवर्तन संभावित है। 31 जुलाई 2018 की स्थिति में मतदाताओं की संख्या लगभग 6 लाख 83 हजार है। दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान केन्द्रों में विशेष व्यवस्थाएं करने के प्रयास किए जा रहे हैं, जैसे दृष्टिबाधितों के लिए ब्रेललिपी की सुविधा, अस्थिबाधितों के लिए व्हीलचेयर एवं रेम आदि की व्यवस्था। जिले में मतदाताओं का जेण्डर रेशों अपेक्षाकृत कम था जिसे बढाने के लिए महिला स्व-सहायता समूहों को शामिल कर विभिन्न गतिविधियां की गयी तथा वर्तमान में भी की जा रही हैं। कम महिला मतदाता एवं कम मतदान वाले केन्द्रों का चिन्हांकन किया गया है। जिससे पहले की तुलना में जेण्डर रेशों में सुधार हुआ है।
उन्होंने बताया कि तीनों विधानसभाओं से अब तक 23 हजार नवीन दावे-आपत्ति प्राप्त हुए हैं। अंतिम तिथि तक इस संख्या में और बढौत्तरी का अनुमान है। उन्होंने पत्रकारों के माध्यम से जिले के सभी मतदाताओं से मतदाता सूची में अपना नाम अनिवार्य रूप से देखने की अपील की है। साथ ही कहा है कि कोई संशोधन हो तो 07 सितंबर 2018 को दावे-आपत्ति जरूर प्रस्तुत करें। एक जनवरी 2018 को जो भी मतदाता 18 वर्ष के हो गए हैं वे जिले के नव मतदाता हैं, फार्म-6 भर कर अपना नाम मतदाता सूची में जरूर जुडवाएं। इस दौरान मास्टर ट्रेनर्स डाॅ. आर.एम. दत्ता, श्री रवि खरे (डाइट), डाॅ. संजय जडिया (डाइट) एवं श्री के.एस. त्रिपाठी द्वारा पत्रकारों के समक्ष नवीन ईव्हीएम एवं वीवीपैट मशीनों का प्रदर्शन किया गया। मशीन की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी। पत्रकारों द्वारा स्वयं वोट डालकर मशाीन का व्यवहारिक अवलोकन भी किया गया। बैठक में एसडीएम पन्ना श्री बी.बी. पाण्डेय, सहायक संचालक जनसम्पर्क पन्ना एवं जिले के पत्रकारसाथी मौजूद रहे।
समाचार क्रमांक 93-2781
Comments
Post a Comment