आज होगा पेंशन का एक साथ भुगतान
पन्ना 06 सितंबर 18/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा ने बताया कि सम्पूर्ण जिले में कियोस्क के माध्यम से वितरित की जाने वाली सामाजिक सहायता पेंशन का वितरण निर्वाध रूप से कराए जाने के लिए पूर्व माह की भांति इस माह भी 7 सितंबर 2018 को पेंशन का भुगतान कियोस्क शाखा के माध्यम से किया जाएगा। कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा पहले ही कियोस्कवार/ग्राम पंचायतवार तैनात पर्यवेक्षक की उपस्थिति में पेंशन का भुगतान कराने के आदेश जारी किए गए हैं।
डाॅ. मिश्रा ने निर्देश दिए हैं कि सभी ग्राम पंचायत सचिव/रोजगार सहायक 07 सितंबर 2018 को कियोस्क सेंटर पर उनकी ग्राम पंचायत के समस्त हितग्राहियों को जिनकी पेंशन कियोस्क शाखा से मिलती है को उपस्थित कराएं। साथ ही उन्होंने सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को पर्यवेक्षण के लिए तैनात अधिकारी/कर्मचारियों की ड्यिूटी लगाकर अपने समक्ष पेंशन का वितरण कराना सुनिश्चित करते हुए निर्धारित प्रपत्र पर जानकारी अनिवार्य रूप से भेजें।
समाचार क्रमांक 90-2778
डाॅ. मिश्रा ने निर्देश दिए हैं कि सभी ग्राम पंचायत सचिव/रोजगार सहायक 07 सितंबर 2018 को कियोस्क सेंटर पर उनकी ग्राम पंचायत के समस्त हितग्राहियों को जिनकी पेंशन कियोस्क शाखा से मिलती है को उपस्थित कराएं। साथ ही उन्होंने सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को पर्यवेक्षण के लिए तैनात अधिकारी/कर्मचारियों की ड्यिूटी लगाकर अपने समक्ष पेंशन का वितरण कराना सुनिश्चित करते हुए निर्धारित प्रपत्र पर जानकारी अनिवार्य रूप से भेजें।
समाचार क्रमांक 90-2778
Comments
Post a Comment