
पन्ना 06 सितंबर 18/कार्यपालन अभियंता विद्युत मण्डल श्री ओ.पी. सोनी ने बताया है कि दिनांक 4 सितंबर 2018 को पन्ना के सरल बिजली बिल में 50 हजार से ज्यादा हितग्राहियों को लाभ दिया जा चुका है। मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी योजना में कुल 95962 हितग्राहियों को कुल 68 करोड, 40 लाख 70 हजार रूपये की राशि माफ की जा चुकी है। उन्होंने कहा है कि ऐसे समस्त हितग्राही जिनका असंगठित मजदूर अथवा कर्मकार मण्डल में पंजीयन है वे सभी सरल बिजली बिल योजना के पात्र होंगे तथा उन्हें 200 रूपये प्रतिमाह ही बिल जारी किया जाएगा। शेष राशि मध्यप्रदेश शासन द्वारा वहन की जाएगी। अभी भी पंजीयन चालू हैं। उन्होंने पन्ना जिले के समस्त उपभोक्ताओं से अपील की है कि यदि अभी तक किसी द्वारा लाभ नही लिया गया है तो नजदीकी वितरण केन्द्र में सम्पर्क कर शासन की इस महत्वकांक्षी योजना का लाभ अवश्य उठाएं।
समाचार क्रमांक 86-2774
Comments
Post a Comment