ईआरओ नेट के संचालन में कठिनाई होने पर हेल्पलाईन नम्बर
पन्ना 09 अगस्त 18/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा ईआरओ नेट के संबंध में हेल्पलाईन नम्बर एवं काल सेन्टर के नम्बर जारी किए हैं। जिसमें हेल्पलाईन नम्बर 011-23052123, 23052124, 23052125, 23052126 एवं 011-23052124 दिए गए हैं। वाॅट्सएप एवं मैसेज के लिए 9599487953 नम्बर दिया गया है।
उन्होंने समस्त अनुविभागीय अधिकारी एवं तहसीलदारों को निर्देश दिए हैं कि जब भी ईआरओ नेट के संचालन में कोई कठिनाई हो तो तत्काल इन नम्बरों पर सम्पर्क स्थापित करते हुए समस्या का निदान कराएं। जब तक समस्या पूरी तरह से निराकृत न हो जावे बार-बार सम्पर्क करते रहें तथा वाट्सएप नम्बर पर भी समस्या प्रेषित करें।
समाचार क्रमांक 138-2389
उन्होंने समस्त अनुविभागीय अधिकारी एवं तहसीलदारों को निर्देश दिए हैं कि जब भी ईआरओ नेट के संचालन में कोई कठिनाई हो तो तत्काल इन नम्बरों पर सम्पर्क स्थापित करते हुए समस्या का निदान कराएं। जब तक समस्या पूरी तरह से निराकृत न हो जावे बार-बार सम्पर्क करते रहें तथा वाट्सएप नम्बर पर भी समस्या प्रेषित करें।
समाचार क्रमांक 138-2389

Comments
Post a Comment