
पन्ना 09 अगस्त 18/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि सहायक यंत्री/उपयंत्रियों की ड्यिूटी एफएलसी कार्य हेतु 10 अगस्त 2018 से शासकीय पाॅलीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना में लगाई गयी है। जिसमें पीएचई विभाग के सहायक यंत्री संचित खेत्रपाल, प्रतीक जैन, उपयंत्री हरगोविंद गुप्ता, सुशील कुमार श्रीवास्तव, योगेश खरे, अजय कुमार अवस्थी, राजकिशोर दोहरे, जयप्रकाश कश्यप, राजेन्द्र कुमार मिश्रा, नरेन्द्र कुमार दुबे तथा रमाकांत सिंह की ड्यिूटी लगाई गयी है। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि संबंधीजन 10 अगस्त 2018 को शासकीय पाॅलीटेक्निक पन्ना में उपस्थित होकर नोडल अधिकारी पन्ना द्वारा सौंपे गए दायित्वों का निर्वाहन समस्त मशीनों की एफएलसी पूर्ण होने तक करेंगे। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।
समाचार क्रमांक 153-2404
Comments
Post a Comment