जिला स्तरीय मिल बांचे म0प्र0 वालिंटियर उन्मुखीकरण कार्यक्रम 13 को
पन्ना 09 अगस्त 18/जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना ने बताया है कि सत्र 2018-19 में मिल बांचे मध्यप्रदेश कार्यक्रम 17 अगस्त 2018 के पंजीकृत वालिंटियर का उन्मुखीकरण कार्यक्रम डाइट पन्ना में 13 अगस्त 2018 को दोपहर 2 बजे से रखा गया है।
उन्होंने सभी पंजीकृत वालिंटियर एवं इच्छुक जनप्रतिनिधि/अधिकारी/कर्मचारी/ गणमान्य नागरिक/पदाधिकारी से कहा है कि इस उन्मुखीकरण कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम दिवस में होने वाली गतिविधियों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने मिल बांचे कार्यक्रम में प्रत्येक सहभागी से अपेक्षा है कि 17 अगस्त 2018 को शाला जाने पर गिफ्ट ‘‘अ‘ बुक योजना अंतर्गत उपयोगी पुस्तक बच्चों/शाला हेतु लेकर दी जा सकती है। नवीन पंजीयन के लिए मोबाइल नम्बर 9425168440 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
समाचार क्रमांक 147-2398
उन्होंने सभी पंजीकृत वालिंटियर एवं इच्छुक जनप्रतिनिधि/अधिकारी/कर्मचारी/ गणमान्य नागरिक/पदाधिकारी से कहा है कि इस उन्मुखीकरण कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम दिवस में होने वाली गतिविधियों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने मिल बांचे कार्यक्रम में प्रत्येक सहभागी से अपेक्षा है कि 17 अगस्त 2018 को शाला जाने पर गिफ्ट ‘‘अ‘ बुक योजना अंतर्गत उपयोगी पुस्तक बच्चों/शाला हेतु लेकर दी जा सकती है। नवीन पंजीयन के लिए मोबाइल नम्बर 9425168440 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
समाचार क्रमांक 147-2398
Comments
Post a Comment