मिल बांचे मध्यप्रदेश कार्यक्रम कन्ट्रोल रूम गठित कर कर्मचारियों की ड्यिूटी लगाई
पन्ना 09 अगस्त 18/जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना ने बताया है कि मिल बांचे मध्यप्रदेश कार्यक्रम 17 अगस्त 2018 हेतु कन्ट्रोल रूम गठित कर कर्मचारियों की ड्यिूटी लगाई गयी है। जिसमें जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना के एपीसीएम डाॅ. अरविंद सिंह तथा अध्यापक राजेश मिश्रा, जनपद शिक्षा केन्द्र अजयगढ़ के बीएसी रामबिहारी शुक्ला तथा बीएसी रामेश्वर पटेल, जनपद शिक्षा केन्द्र पन्ना के बीएसी श्रीमती ज्योति एम शर्मा एवं लेखापाल सुभासिनी सिरोठियो, जनपद शिक्षा केन्द्र पवई के बीएसी श्रीमती संख्या पटेल एवं एमआरसी महेश्वरी पटेल, जनपद शिक्षा केन्द्र शाहनगर के बीएसी उदयभान सिंह एवं एमआरसी धर्मेन्द्र त्रिपाठी तथा जनपद शिक्षा केन्द्र गुनौर के बीएसी श्रीमती करूणा गर्ग एवं एमआरसी विनोद पटेल की ड्यिूटी लगाई गयी है।
समाचार क्रमांक 150-2401
समाचार क्रमांक 150-2401
Comments
Post a Comment