आगामी विधानसभा निर्वाचन-2018 चिकित्सक को मेडिकल के आधार पर अवकाश लेने की अनुशंसा न करने के निर्देश

पन्ना 09 अगस्त 18/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा है कि आगामी विधानसभा निर्वाचन- 2018 के लिए वृहद संख्या में शासकीय सेवकों की ड्यूटी लगाई जा रही है अथवा भविष्य में लगाई जाएगी। निर्वाचन की ड्यूटी से बचने के लिए अनेकों कर्मचारियों द्वारा मेडिकल प्रमाण पत्र का सहारा लिए जाने की संभावना को देखते हुए सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक को निर्देश दिए हैं कि चुनाव सम्पन्न होने तक एकल चिकित्सक द्वारा किसी भी शासकीय कर्मचारी को मेडिकल के आधार पर अवकाश लेने की अनुशंसा न करें।

    उन्होंने कहा है कि कोई भी शासकीय सेवक बीमार होते हैं उनकी जांच मेडिकल बोर्ड द्वारा की जाकर मेडिकल प्रमाण पत्र में स्पष्ट रूप से हिन्दी में लिखा जाए कि संबंधित शासकीय सेवक किस बीमारी से पीडित हैं, उन्हें कितने दिवस आराम की आवश्यकता है और यदि चुनाव ड्यूटी के अयोग्य हैं तो वे कौन सा शासकीय कार्य सम्पादित कर सकने में सक्षम हैं तथा पदीय दायित्व का निर्वहन किस प्रकार से कर सकते हैं। उन्होंने निर्देशों का पूर्णतः पालन करना सुनिश्चित करने तथा सभी चिकित्सकों को इस संबंध में सूचित करने के निर्देश दिए हैं।
समाचार क्रमांक 142-2393

Comments

Popular posts from this blog

ग्रामों में सहभागी सीख एवं क्रियान्वयन प्रक्रिया (पी.एल.ए.) की बैठकों का आयोजन

E-रोजगार और निर्माण 10 सितम्बर से 16 सितम्बर - 2018

अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस आज वरिष्ठ नागरिकों को किया जाएगा सम्मानित