कमिश्नर श्री दुबे आज करेंगे निर्वाचन नामावली के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण

उन्होंने कहा है कि आयुक्त महोदय द्वारा किसी भी तहसील के किन्ही भी मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया जाएगा। जिसमें पदस्थ बीएलओ का बीएलओ बोर्ड में विवरण लिखा हुआ होना चाहिए। बीएलओ के पास आवश्यक मात्रा में कोरे प्रपत्र एवं अभिलेख अद्यतन होना चाहिए तथा आवेदक को पावती देना सुनिश्चित किया जाए। बीएलओ द्वारा अभी तक कितने फार्म लिए गए, कितने तहसील में जमा किए और जमा फार्मो की फीडिंग ई-रोल अपडेशन सहित पूर्ण होने का विवरण अभिलेख से प्रमाणित होना चाहिए। तहसील स्तर पर काॅल सेंटर की स्थापना करते हुए प्रभारी का नाम एवं नम्बर प्रकाशित किया जाए। शिकायत पंजी का संधारण किया जाए। दिनांक 01 जनवरी 2018 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके प्रत्येक पात्र मतदाता का नाम मतदाता सूची में दर्ज कराया जाए। जेंडर अनुपात बराबर करने की दिशा में विशेष प्रयास किए जाएं। सभी मतदाताओं को मतदाता परिचय पत्र का वितरण किया जाए तथा इसका प्रतिवेदन दिनांक 13 अगस्त 2018 के पूर्व भेजा जाए। मृत एवं शिफ्टेड मतदाताओं के नाम नियमानुसार विलेपित किए जाएं। निर्वाचक नामावली के कार्य को सम्पादित करने हेतु लोकसेवा केन्द्रों का उपयोग किया जाए तथा लोकसेवा केन्द्र के माध्यम से प्राप्त एवं निराकृत आवेदनों की संख्यात्मक जानकारी भेजी जाए।
उन्होंने कहा है कि कमिश्नर महोदय द्वारा भ्रमण के दौरान बीएलओ अभिलेख का निरीक्षण किया जाएगा। प्रत्येक तहसील के 10 सर्वश्रेष्ठ बीएलओ का चयन कर उनके अभिलेख का निरीक्षण स्वयं तहसीलदार करें ताकि कमिश्नर महोदय के निरीक्षण के दौरान उनके समक्ष प्रस्तुत किया जा सके। दिनांक 19 जनवरी 2018 को मतदाता सूची का प्रकाशन होने के बाद माह जुलाई 2018 तक मतदाता सूची में शामिल/विलोपित/संशोधित की पूरक सूची आपको दी गयी थी जिसके संबंध में यह पुष्टि करें कि सभी फार्म प्रारूप मतदाता सूची में शामिल हो चुके हैं और यदि कोई नाम छूटे हों तो उनका निराकरण दावे/आपत्ति निराकरण हेतु निर्धारित समयसीमा में पूर्ण कर लेंवे। स्वप्रेरणा से जो नाम काटे जा रहे हैं उनमें सावधानी बरती जाए चिन्हित निर्वाचकों के नाम ईआरओ नेट में मार्क किए जाने की पुष्टि करें। निःशक्त मतदाताओं की संख्यात्मक जानकारी मतदान केन्द्रवार तत्काल दी जावे।
समाचार क्रमांक 143-2394
Comments
Post a Comment