
पन्ना 09 अगस्त 18/जिला पंचायत कार्यालय पन्ना से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री आवास योजना ’’ग्रामीण’’ के अन्तर्गत जिले को कुल 30717 आवास निर्माण कराने का लक्ष्य प्राप्त हुआ। जिसके विरूद्ध जिला पंचायत द्वारा 30488 आवास स्वीकृत किये गये है। इन आवासों में से अभी तक 29469 हितग्राहियों को प्रथम किश्त प्रदाय की गयी। जिन्होंने अपने आवास का कार्य प्रारम्भ कर दिया है। इनमें से 27354 हितग्राहियों द्वारा प्लिंथ स्तर का कार्य पूर्ण किया गया। जिसके आधार पर उन्हें द्वितीय किश्त दी गयी है। हितग्राहियों द्वारा किये गये कार्य के आधार पर छत स्तर पर 22573 हितग्राहियों को तृतीय किश्त दी गयी। तृतीय किश्त प्राप्त 22573 हितग्राहियों में से कुल 14498 हितग्राहियों द्वारा आवास निर्माण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है तथा उन्हें पक्की छत प्राप्त हो सकी है। प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास निर्माण हेतु 1.20 लाख रूपये 04 किश्तों में प्रदाय किये जाते है तथा 15480-00 रूपये मजदूरी के रूप में मनरेगा के माध्यम से प्रदाय किये जाते है। प्रधानमंत्री आवास का निर्माण 270 वर्गफुट में किया जाता है। प्रधानमंत्री आवास से ग्रामीण क्षेत्रों में कच्चे मकानों के स्थान पर पक्के मकान निर्माण से ग्रामीणों की सामाजिक स्थिति में सुधार हुआ है तथा उन्हें कच्चे मकानों से हो रही असुविधाओं से निजात मिल सका है।
समाचार क्रमांक 149-2400
Comments
Post a Comment